IMG-20241025-WA0021
Advertisements

औद्योगिक नगरी पीथमपुर थाना सेक्टर 1 पीथमपुर को मिली बडी सफलता l बुधवार को अज्ञात आरोपी द्वारा सीसी पावर चौराहा से ट्रक क्र.MH 18 BG 1844 को चोरी किया गया । फरियादी मो. अय्युब पिता मो. खलीक खान निवासी रायल टाउन कालोनी थाना किशनगंज जिला इन्दौर का थाना उपस्थित हुआ था बताया कि उसकी ट्रक किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है

फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 601/2024 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । थाना प्रभारी ओम प्रकाश अहिर द्वारा टीम रवाना कि गयी । टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गये । तथा मुखबीरो को सक्रीय कर चोरी किए गये ट्रक को आरोपी सईद पिता युसुफ खान उम्र 40 साल निवासी चंदन नगर थाना चंदन नगर जिला इन्दौर के कब्जे से एबी रोड पुलिया टीही रोड पर एक कच्चे रास्ते से जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार किया गया

चोरी किए गये ट्रक को बरामद करने व आरोपी को गिरफ़्तार करने मे निरीक्षक ओ. पी. अहिर, सहउपनिरीक्षक बाल कृष्ण मिश्रा, प्रधान आरक्षक संदीप चोरसिया, प्रधान आरक्षक सुरज तिवारी, प्रधान आरक्षक महेश यादव, प्रधान आरक्षक मनीष चौहान ,आरक्षक शेलेन्द्र भदोरिया, आरक्षक हिरवे, आरक्षक राहुल गोडाले की महत्वपुर्ण भूमिका रही ।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *