IMG-20241026-WA0052
Advertisements

जिले में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे थाना पामगढ पुलिस द्वारा दिनांक 25/10/2024 को पामगढ़ में मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया मौके पर *आरोपीयान* 01. प्रकाश कुमार निर्मलकर  उम्र 31 वर्ष साकिन नरियरा थाना मुलमुला 02. धनपत जांगड़े उम्र 34 साल निवासी खैय्यापरा पारा पामगढ़  03. रिंकू सुमन उम्र 18 साल निवासी गुड़ीपारा पामगढ़ 04. आकाश जायसवाल  उम्र 26 वर्ष निवासी चंडीपारा पामगढ़  05. ललित कुमार पाटले उम्र 35 वर्ष निवासी भदरा 06. जितेन्द्र कुमार खूंटे उम्र 32 साल निवासी भदरा 07. कदीप जांगड़े उम्र 44 साल निवासी नेवराबन्द पामगढ़ जिला जांजगीर चापा को जुआ खेलते पकडा जिसके पास एवं फड से जुमला 14900/- रूपये 52 पत्ती तास बोरी फट्टी को बरामद किया गया। आरोपीयो का कृत्य धारा 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत  गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *