IMG_20241028_212528
Advertisements

माता पिता व अपने गाँव के साथ साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन सगे भाई बहन ने किया ग्राम उच्चभिट्ठी जिला जांजगीर चाँपा निवासी महेश खांडे के पुत्री कुमारी चित्ररेखा खांडे, और पुत्र रोहन खांडे प्रथम कक्षा से ही गौरमेंट स्कूल में पढ़ाई किए और प्रथम कक्षा से 12 तक हर कक्षा में दोनों भाई बहन प्रथम स्थान प्राप्त करते रहे कुमारी चित्ररेखा खांडे गौरमेंट टीचर वर्ग 2 में पदस्थ है और रोहन खांडे PSC निकाल लिए है और आज 28/10/2024 को SI सब इंस्पेक्टर में हुआ दोनो भाई बहन का सलेक्शन गांव और क्षेत्र के लोग में खुसी की लहर दौड़ गई है
रोहन खांडे चित्ररेखा खांडे के चाचा नरेश खांडे जांजगीर में पुलिस आरक्षक है दोनो भाई बहन अपने पापा हमेशा खांडे और चाचा नरेश खांडे को अपना प्रेणास्रोत मानते है पिछले 3 साल पहले रोहन खांडे का लाई मेन में सलेक्शन हुआ था तो उनके पापा और चाचा ने कहा की आप दोनों भाई बहन को बड़े ऑफिस के रूप में देखना चाहते हैं आप दोनों खूब पढ़ाई में मेहनत करो सफलता अवश्य मिलेगा और आज माता पिता चाचा बड़े भैया सब का सपना पूरा हुआ भाई रोहन खांडे और बहन चित्ररेखा खांडे ने सपना पूरा किया ,,रोहन खांडे एक समाजसेवी भी है निःस्वार्थ सेवा संस्थान से जुड़ कर 7बार जरूरतम मरीजो के लिए अपना रक्तदान कर चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *