IMG-20241101-WA0018
Advertisements

पुलिस थाना सेक्टर 1 पीथमपुर को मिली बडी सफलता अल्टो कार क्रं. MP09WG2189 का चालक देशी, मसाला एवं अग्रेजी शराब की पेटीयां रांउ ले जा रहा था मुखबीर कि सुचना मिलने पर उक्त सुचना पर पुलिस अधीक्षक धार को सुचना दी जाकर कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ. इन्द्रजीत बाकलवार उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए दिये नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर विवेक गुप्ता को निर्देश थाना प्रभारी सेक्टर 1 पीथमपुर को दिये गये थे निर्देश बाद थाना प्रभारी सेक्टर । पीथमपुर निरीक्षक ओमप्रकाश अहीर द्वारा थाने से टीम बनाकर कस्बा क्षेत्र रवाना किया गया। पोरवाल आटो कम्पनी रोड इंदौर मेटल कम्पनी के पास सेक्टर.-1, पीथमपुर के पास अल्टो कार क्रं. MP09WG2189 का चालक कार को खडी कर भाग गया। कार की चेकिगं के दौरान उसमें विभीन्न प्रकार की अंग्रेजी शराब की पेटीया, बियर केन की पेटीया, देशी व मसाला शराब की पेटीयां व पोलोथीनों में भरी हुई किमती 1,20,140 रूपये की शराब मिली। शराब परिवहन करने के संबंध में कोई दस्तावेज होना पाया जो कि, अल्टो कार क्रं. MP09WG2189 का चालक अवैध शराब का परिवहन कर रहा था घटना स्थल पर ही शराब को जप्त किया गया।

 

उक्त प्रकरण का खुलाशा करने मे निरीक्षक ओमप्रकाश अहीर, दिनेश यादव, के. के. परिहार, सुरज,महेश यादव, सुधीर यादव,संदीप चौरसिया, शेलेन्द्रसिंह, राहुल हिरवे,राहुल गोडाले, सचिन सिलावट, आकाश की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *