IMG-20241108-WA0034-780x470
Advertisements

कोरबा-कटघोरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कटघोरा के अग्रसेन भवन, कटघोरा में आज आयोजित प्रांत स्तरीय भगवान सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम के अवसर पर मंचीय उद्बोधन के दौरान तीन प्रमुख मांगों को पूर्ण किया है। कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तर अस्पताल बनाने की मांग पूरी की गई है। इससे आने वाले दिनों में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। इसी तरह कटघोरा बाईपास चौक का नामकरण भगवान सहस्त्रबाहु के नाम पर करने तथा उनकी मूर्ति स्थापना की मांग पर घोषणा की गई है। कटघोरा में सर्किट हाउस की भी मंजूरी मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई है। प्रमुख मांगों की घोषणा से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।
इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, कलेक्टर अजीत वसंत, जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री सहित अतिथियों का महामाला से स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *