IMG_20241113_101601
Advertisements

छत्तीसगढ़ के काेरबा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल में भगवान जी के नाम लेने पर या जय श्रीराम कहने तथा टीका लगाने पर बच्चों को शिक्षक द्वारा प्रताड़ित किया जाता है।

हद तो तब हो गई जब इस मामले में शिक्षक ने दो छात्रों की जमकर पिटाई भी कर दी। शिक्षक के इस व्यवहार से ग्रामीणों में आक्रोश है। इस मामले को लेकर अब ग्रामीण प्रदर्शन की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार यह घटना पाली पड़निया गांव की है।
शिक्षक राजकुमार ओगरे की हरकतों से परेशान विद्यार्थियों ने पूरे मामले की जानकारी पालकों को दी। इसके बाद आक्रोशित पालक स्कूल पहुंचे और संबंधित शिक्षक को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान शिक्षक पालकों से क्षमा मांगते दिखाई दिए, लेकिन ग्रामीण उन्हें क्षमा करने के मूड में नहीं है।पालकों ने घटना की जानकारी सर्वमंगला चौकी पुलिस और शिक्षा विभाग को दी है। बताया जा रहा है कि संबंधित स्कूलों में तीन गांव के बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। अब इन तीनों गांव के लोग एकत्रित होकर सनातन विरोधी शिक्षक की हरकतों का विरोध करने की तैयारी में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *