
पीथमपुर : महू नीमच मार्ग सेक्टर तीन पीथमपुर स्थित ब्रिज स्टोन कंपनी के सामने महू की ओर से घाटा बिल्लौद की ओर जा रहे एक आयशर लोडिंग वाहन
बुधवार को दोपहर लगभग 2 बजे असंतुलित होकर बीच का डिवाइडर कूदकर दूसरी लेन यानी इंडो रामा से पीथमपुर जाने वाली लेन में जाकर कुटी से पीथमपुर की ओर सवारी लेकर जा रही मैजिक वाहन से जा टकराया परिणाम स्वरूप मैजिक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके चालक सहित उसमें बैठी सवारी बुरी तरह घायल हो गए इसी बीच मैजिक के पीछे चल रहे एक अन्य लोडिंग वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त मैजिक से जा टकराया हादसे में 4 महिला यात्री और एक चालक बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना पर पीथमपुर के बगदून पुलिस के सब इंस्पेक्टर लोकेंद्र चौधरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मैजिक में फंसे यात्रियों को लोगों की मदद से निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया और फंसे वाहनों को निकलकर यातायात चालू करवाया इस दौरान लगभग एक घंटा यातायात बंद रहा जिसे दूसरी ओर डायवर्ट किया ।प्राथमिक उपचार के बाद 3 घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि 2 गंभीर घायलों को इंदौर के निजी अस्पताल रेफर किया गया।