IMG-20241117-WA0309
Advertisements

कोंडागांव, 17 नवम्बर 2024: पुलिस अधीक्षक कोंडागांव वाय अक्षय कुमार के निर्देशन में थाना कोंडागांव पुलिस द्वारा जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के तहत लोगों को पुलिस से संबंधित समस्याओं और साइबर ठगी के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में पुलिस द्वारा ग्रामों में चलित थाना लगाया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को साइबर ठगी, ऑनलाइन ठगी, नौकरी के नाम पर ठगी, खाद दिलाने के नाम पर ठगी, और सोने-चांदी की सफाई के नाम पर हो रही ठगी के बारे में जानकारी दी जा सके।

आज रविवार को थाना कोंडागांव पुलिस ने ग्राम कारसिंग में चलित थाना आयोजित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोंडागांव सौरभ उपाध्याय ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें विभिन्न प्रकार की ठगी के बारे में सचेत किया। पुलिस ने ग्रामीणों को यह भी बताया कि यदि गांव में कोई अनजान व्यक्ति या मुसाफिर आता है, तो उसे रोकने और थाना कोंडागांव को तुरंत सूचित करने की सलाह दी गई।

साथ ही, नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों को नशे से बचने की जानकारी दी गई और हाट बाजारों में दुकानदारों को सतर्क रहने का संदेश दिया गया। पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों को बाजारों में खरीदी और बिक्री के दौरान सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर ग्राम के सरपंच, पंच, गायता, पटेल, कोटवार और थाना कोंडागांव के उप निरीक्षक गुलाब सिंग टंडन, प्रधान आरक्षक पन्ना देहारी, आरक्षक बुधसन कुलदीप, महिला आरक्षक जमुना कश्यप एवं अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।

थाना कोंडागांव ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी अप्रिय घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए। पुलिस विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी असामान्य गतिविधि या अपराध की सूचना तुरंत थाना कोंडागांव को दें ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *