IMG-20241117-WA0375
Advertisements

कोंडागांव, 17 नवंबर 2024: जिला मुख्यालय स्थित राधा कृष्णा मंदिर में आज रविवार 17 नवंबर को आयोजित यादव समाज की बैठक में जगदलपुर से आए आगंतुक अतिथियों के साथ समाज की विकास के मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग समाज की गतिविधियों को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में दिनेश यदु जिला संरक्षक यादव समाज जगदलपुर व पिछड़ा वर्ग महासभा संभाग अध्यक्ष ने इस विषय पर विस्तार से अपनी विचारधारा प्रस्तुत की और बताया कि कैसे समाज के विकास के लिए कार्य किए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट होकर कोंडागांव जिले की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और उसके प्रचार-प्रसार पर ध्यान देना चाहिए। सभी उपस्थित सदस्यों ने इस दिशा में सकारात्मक विचार व्यक्त किए और इसे अमल में लाने के लिए तत्पर रहने का संकल्प लिया।

बैठक में जगदलपुर से रघुवीर यादव और हरीश साहू, कोंडागांव से जिला उपाध्यक्ष साधु राम यादव, संभागीय कर्मचारी प्रकोष्ठ के बिरश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव यादव, बस्तर संभाग के पूर्व युवा अध्यक्ष गुड्डू रामपाल यादव, नगर अध्यक्ष नरेश यादव, ब्लॉक सचिव खुरशुराम यादव, कोषाध्यक्ष सोमन यादव, जगत यादव, सत्यानंद यादव सहित अन्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समाज के विकास और एकजुटता के लिए आयोजित इस बैठक ने सभी को एक नई दिशा देने का कार्य किया, और भविष्य में इस पर तेजी से काम करने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *