IMG-20241123-WA0272-1024x768
Advertisements

कोरबा -कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली एवं घुंचापुरमें आज सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत भवन में मितानिन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान घुंचापुर सरपंच सीताराम मिंज व सचिव मोहम्मद हसन की उपस्थिति में मितानी दिवस के अवसर पर मितानिन दीदी को साडी एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। वही ग्राम पंचायत पाली के सरपंच भिनसारो मरकाम व सचिव द्वारा क्षेत्र के मितानिनों को सम्मान किया गया। इस मौके पर सरपंच ने कहा की महिला शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। उन्होंने सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनने का आह्वान भी किया। सरपंच द्वारा उपस्थित गांव की सभी मितानिनों को साडी एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक रामकिशोर, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक कृपा लता, मितानिन प्रशिक्षक संतोषी बरकेरा, मितानिन शारदा मिंज, उपसरपंच अमृता बिंझवार, ग्राम पंचायत पाली एवं घुंचापुर के मितानिन, महिलाएं ,बच्चे एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *