IMG-20241125-WA0251
Advertisements

छुरिया : विकासखंड छुरिया अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित छुरिया हेतु उपायुक्त सहकारिता विभाग द्वारा संजय कुमार सिन्हा को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए जाने पर पदभार ग्रहण किया ,कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पूजा अर्चना पश्चात किया गया । इस अवसर पर सचिन सिंह बघेल अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव मुख्य रूप मौजूद रहे,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बघेल ने कहा जबसे छत्तीसगढ़ में साय सरकार के नेतृत्व में जो कार्य किसानों के हित में हो रहा है,इससे किसान भाई सब खुश है, पूरे देश में सबसे अधिक दाम इकतीस सौ रुपए में धान की खरीदी हमारे प्रदेश में हो रही है,टोकन काटने मे कुछ दिक्कते आ रही है उसे जल्द ठीक कर 40% टोकन आफ लाइन सोसायटीयों के माध्यम से काटने की तयारी की जा रही है । इस कार्यक्रम को रविंद्र वैष्णव,चंद्रिका प्रसाद डडसेना,अजय पटेल,संजय सिन्हा ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर श्रीमती किरण वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया,सुरेंदर सिंह भाटिया,राधेश्याम शर्मा,खिलेश्वर साहू, शेखर भरतद्वाज,पद्मभूषण साहू, शीशपाल साहू,रोहित सिन्हा,कामता साहू,राजेश्वर ध्रुवे,धन्ना यादव,मनीष जैन, पलनी स्वामी नायडू,टीकम साहू,कुंदन बडोले, नैनसिंग पटेल,कांतिलाल साहू,हनीफ कुरैशी,हिरेंद्र साहू,शिवा मिश्रा,नूतन साहू,पदम साहू,खेमचंद साहू,गजेंद्र पल,श्रीमती विमला सिन्हा,संगीता यादव,मीना पुजेरी,अशोक मरकाम,जिला सहकारी बैंक मैनेजर पारस राम जुरेसिया, सहित जिला सहकारी बैंक के सभी अधिकारी व कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे,उपस्थित किसानों और नेताओं ने संजय सिन्हा को बधाई दी । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन हुकुम साहू समिति प्रबंधक छुरिया ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *