IMG-20241127-WA0005
Advertisements

जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत सिवनी (नैला) के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा द्वारा स्वस्थ जांजगीर चांपा अन्तर्गत दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड पंजीयन के लिए दिव्यांगता शिविर के माध्यम से शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए है। शिविर में हितग्राहियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं पात्रतानुसार प्रमाणीकरण करते हुए प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसके साथ यूडीआईडी पंजीयन किया गया है। शिविर में अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित, बहुविकलांग, मानसिक विकलांग, मूकबधिर सहित अन्य दिव्यांग व्यक्तियों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *