IMG-20241206-WA0097
Advertisements

कोंडागांव, 06 दिसंबर 2024: जिले के अनंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम एरला चेकपोस्ट के जंगल मार्ग से गुरुवार रात 10:30 बजे अवैध रूप से उड़ीसा से धान ला रहे एक ट्रैक्टर पर कोंडागांव जिले के राजस्व अमले ने कार्यवाही की है। इस दौरान ट्रैक्टर में लोड कुल 150 बोरा धान को अनंतपुर थाना पुलिस की मदद से जब्त कर लिया गया है।

जब्त धान, ट्रैक्टर व चालक को अनंतपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस कार्यवाही में प्रभारी तहसीलदार श्रीमती स्वाति नेताम, मंडी निरीक्षक मनीराम बघेल, हल्का पटवारी किरन सोरी, पुलिसकर्मी कैलाश नेताम, शामनाथ मरकाम और  प्रमोद बघेल मौजूद थे। साथ ही सोरागुडा और एरला बेलोंडी चेकपोस्ट ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह कार्यवाही अवैध धान परिवहन पर कड़ी कार्रवाई का हिस्सा है, जो जिले में धान की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *