IMG-20241210-WA0010
Advertisements

जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में आज जिला जांजगीर चांपा अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभा कक्ष में सम्मान समारोह आयोजित की गई।

जिसमें व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक शौचालय को स्थायित्व रखने हेतु सम्मान किया गया। इस अवसर जिला पंचायत सदस्य कुसुम साव, प्रदीप पाटले, वरिष्ठ लेखा अधिकारी नीता बिल्थरे एवं संबंधित हितग्राही सरपंच सचिव अन्य लोग सहित जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट सामूदायिक शौचालय पुरस्कार सरपंच अमरताल मिथलेश बघेल, पनगांव सरपंच शिला रत्नाकर, एवं बंसुला सरपंच गुरबारी बाई को एवं उत्कृष्ट व्यक्तिगत शौचलय पुरस्कार बारगांव के स्लीप कुमार नट, ग्राम पंचायत मेऊ के रोहित कुमार नवरात्रि, ग्राम पंचायत तिलाई के कुमुदनी साहू, ग्राम पंचायत करमंदी के गजेन्द्र सिंह बिंझवार एवं भदरा ग्राम पंचायत के रीना कश्यप को पुरूस्कृत कर सम्मनित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *