
फरसगांव/कोंडागांव, 12 दिसंबर 2024: पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फरसगांव के एक निवासी से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से 5 लाख 69 हजार रुपये की ठगी की थी।
मामला इस प्रकार सामने आया कि पीड़ित को एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए Ares-Pro नामक ऑनलाइन ट्रेडिंग एप से जोड़ा गया था। ठग ने पीड़ित से ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया और फिर 5 लाख 69 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की रिपोर्ट पर फरसगांव थाना में अपराध क्रमांक 84/2024 के तहत धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव अक्षय कुमार के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में थाना फरसगांव पुलिस की एक टीम बनाई गई, जो आरोपी की तलाश में मध्य प्रदेश के रतलाम जिले गई। हालांकि, आरोपी अपने घर से फरार था, लेकिन उसकी लोकेशन रायपुर में मिली। इसके बाद रायपुर रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम दीपक बैरागी (32 वर्ष), निवासी जावरा, जिला रतलाम, मध्य प्रदेश बताया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने अपनी जुर्म स्वीकार कर लिया और यह माना कि उसने पीड़ित से 5 लाख 69 हजार रुपये की ठगी की थी। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंदे, सउनि किशोर प्रजापति, प्रधान आरक्षक पंडुराम मरकाम, आरक्षक अजरंग बघेल, और साइबर सेल के आरक्षक मनोज कुमार पोयाम की अहम भूमिका रही।
पुलिस की इस सफलता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि साइबर ठगी के मामलों में पुलिस की तत्परता और मेहनत से अपराधियों को पकड़ना मुश्किल नहीं है।