IMG-20241223-WA0007
Advertisements

जांजगीर चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं। इसके अंतर्गत जिले में “सुशासन सप्ताह-प्रशासन गाँव की ओर” के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सेवानिवृत्त आईएएस श्री धनंजय देवांगन की अध्यक्षता में “सुशासन सप्ताह-प्रशासन गाँव की ओर” जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर आकाश छिकारा, डीएफओ प्रियंका पांडेय, सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यशाला में सेवानिवृत्त आईएएस श्री धनंजय देवांगन ने कहा कि सुशासन सप्ताह का उद्देश्य विभागों की सक्रिय भागीदारी से सुशासन को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह अंतर्गत शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता तक आसानी से पहुंचे एवं पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले यही सुशासन सप्ताह का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को सुशासन को बढ़ावा देने के संबंध में मार्गदर्शन दिए। उन्होंने जिला एवं ब्लाक के अधिकारियों को नियमित फील्ड निरीक्षण करने, गांवो-शहरो की स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने, पॉलीथिन का उपयोग को हतोसाहित करने, कैरियर गाइडेंस शिविरों का आयोजन करने, नये सड़को निर्माण के साथ ही साथ सड़क किनारे वृक्षारोपण करने सहित विभिन्न विषयों पर सुझाव दिए। उन्होंने कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा जिले में चलाये जा रहे नवाचारों की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *