
कोंडागांव, 16 जनवरी 2025: राज्य युवा महोत्सव रायपुर के समापन समारोह में बस्तरिया फोक बैंड “रंग पुरवैया” ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बस्तरिया गीतों की धुनों पर दर्शक झूम उठे। रंग पुरवैया फोक बैंड, जो पिछले 4 वर्षों से राज्य स्तर पर लोक गीत और रॉक बैंड विधाओं में क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर कोंडागांव जिले का नाम रोशन कर चुका है, ने एक बार फिर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न कला विधाओं के कलाकारों को युवा कल्याण विभाग द्वारा मंच प्रदान किया गया था। बस्तरिया फोक बैंड “रंग पुरवैया” ने छत्तीसगढ़ शासन को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस बैंड की टीम में मुख्य रूप से संचालक सानू मार्कण्डेय, संगीत संयोजक जय किशन मार्कण्डेय, प्रबंधक नियाज़ खान, गायक दीपक पोयाम, मिथलेश गजेन्द्र, सनीता मरकाम, त्रिदर्शी म़डामे, कंचनलता, वादक घनश्याम यादव, युगलकिशोर साहू, कमल चौहान, राजेन्द्र नाग, अंकित गौतम, डोमेश साहू और नवीन ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।