
कोंडागाँव, 24 जनवरी 2025: महान स्वतंत्रता सेनानी राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अवतरण दिवस के अवसर पर कालीबाड़ी समिति, कोंडागाँव ने गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ जन्मोत्सव सह पराक्रम दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सुरंजन आचार्य के करकमलों से नेताजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई।
इस अवसर पर बंगाली समाज के विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, उनके सुविचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और बलिदान पर आधारित प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से नेताजी के कार्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि सुरंजन आचार्य ने अपने सारगर्भित अभिभाषण में नेताजी के आदर्शों और विचारों को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि नेताजी का जीवन हमें देशभक्ति, संघर्ष और बलिदान का वास्तविक अर्थ समझाता है, जिसे हर नागरिक को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि निताई घोष, मधुसुदन दास, हितेन घोष, बादल कर्मकार, सुकुमार साहा, सन्नी सिंग, गोविन्द पाल, कानाई राय, आशुतोष साहा, ध्रुवा विश्वास, आदित्य आचार्य, गजेंद्र शाक्य, अशोक ब्रम्ह, अमूल्य कर्मकार, प्रदीप सरकार के साथ साथ महिलाएं और बच्चे भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में कालीबाड़ी समिति के अध्यक्ष प्रहलाद शील जी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, नेताजी के कथनों को अपने जीवन में साकार करने के लिए आवश्यक प्रयास की बात पर जोर दिया।
यह कार्यक्रम कोंडागाँव में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विरासत को जीवित रखने और उनकी प्रेरणादायक भूमिका को आने वाली पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।