
पीथमपुर। गत दिनों 24 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नाइट ड्यूटी पर तैनात ट्रेनी डॉक्टर अक्षत प्रजापति की संदिग्ध मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। मृतक डॉक्टर सामुदायिक विभाग के किसी भी विभाग में पदस्थ नहीं था। डाक्टर रात में क्या करने आया ये भी किसी को जानकारी नहीं है। सीएमएचओ ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर को नोटिस भेजकर जानकारी मांगी है। सीएमएचओ कि माने तो मृतक डॉक्टर उनके विभाग का कर्मचारी नहीं था, और उसकी ट्रेनिंग समाप्त हो चुकी थी।
अब सवाल उठता है कि अगर डॉक्टर की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी थी तो वह रात में स्वास्थ्य केंद्र पर क्यों रुका था। इस मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग दोनों इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं, ताकि मामले के सभी पहलुओं का खुलासा हो सके। अभी मामले में किसी से पूछताछ नहीं हुई है।