IMG-20250301-WA0002
Advertisements

पामगढ़ :- मुलमुला-जनपद पंचायत पामगढ़ के क्षेत्र क्र. 07 कोनारगढ मुलमुला से पुष्पलता सन्नी यादव 750 से अधिक मतों से जनपद सदस्य के चुनाव जीतीं है। बता दें की पुष्पलता यादव गृहणी है। और पहली बार राजनीति में आई है जनपद सदस्यों के चुनाव लड़ी और पहली बार में ही जनताओं ने विश्वास किया जब उनके पति सन्नी यादव मुलमुला सेवा सरकारी समिति के अध्यक्ष रह चुका है। जिसका फायदा चुनाव में पुष्पलता यादव को मिला है वही मुलाकात के दौरान उसकी पुष्पलता यादव ने बताया कि वह अपनी क्षेत्र की प्रति हमेशा समर्पित रहेगी एवं जनता की सुख-दुख में हमेशा साथ रहेगी उन्होंने कहा कि जनपद सदस्य क्षेत्र की जानताओं ने विश्वास के साथ जनपद सदस्य बनाया है उसे पर पूरी निष्ठा के साथ खरा उतरूगीं साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने एवं जरूरतमंदों के साथ हमेशा साथ रहने एवं शासन की योजना की लाभ दिलाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *