IMG_20250129_100826
Advertisements

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान भीड़ के सारे रिकॉर्ड लगभग टूट गए. रात एक बजे तक ही करीब 10 करोड़ लोगों के महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचने की रिपोर्ट्स सामने आने लगीं. इसके बाद अचानक संगम नोज के पास भगदड़ मच गई. हर किसी की ख्वाहिश संगम में स्नान करके पुण्य कमाने की थी, लेकिन मौत ने उन्हें अपनी गोद में समेट लिया सूत्रों ने अब तक 10 लोगों की मौत होने का दावा किया है, लेकिन तस्वीरें और वीडियो इस हादसे के बेहद दर्दनाक होने की पुष्टि कर रहे हैं. फिलहाल शासन-प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है

महाकुंभ हादसे के बाद हर कोई दुखी है पीएम मोदी ने इस मामले में सीएम योगी से बात चीत की इस हादसे पर दुख जताया है और श्रद्धालुओं की सलामती की प्रार्थना की

इस हादसे में कई गंभीर घायल हो गए है बताया जा रहा है कि हादसा करीब देर रात दो बजे संगम तट पर घटित हुआ जहां लाखों की संख्या में लोग मौनी अमावस्या स्नान के लिए जुटे थे हादसे के बाद मृतकों के शवों को एंबुलेंस ले जाया गया वहीं, घायल श्रद्धालुओं को मेला परिसर में बने केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस घटना को लेकर उत्तरप्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी के साथ 4:00 बजे से बैठक कर रहे हैं साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं

महाकुंभ में हुए भगदड़ हादसे पर सीएम योगी का पहला बड़ा बयान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं स्नान करे, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास नहीं करे। स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं। जहां पर स्नान किया जा सकता है। व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *