
छत्तीसगढ जांजगीर-चाम्पा :- इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया संघ नवागढ़ का पुनर्गठन किया गया। जिसमें उपस्थित सदस्यों द्वारा चुनाव के माध्यम से संतोष रात्रे को इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया संघ नवागढ़ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी दावेदारी कर रहे थे जिसमें अपने निकटम प्रत्याशी मोहर सिंह से दो मत से विजयी हुए। वही उपाध्यक्ष राजेन्द्र रत्नाकर, सचिव देवराम धीवर, कोषाध्यक्ष अटल कश्यप,अशोक कर्ष सरंक्षक , महासचिव राकेश साहू को मनोनीत किये गए। संगठन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष रात्रे ने कहा कि मैं संगठन के प्रति हमेशा तत्पर रहूंगा मै संघ के सदस्यों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे अध्यक्ष लायक समझा मैं संघ के प्रति खरा उतरूंगा एवं संगठन के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलूंगा।