Advertisements

कोंडागांव – राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत स्काई ऑटोमोबाइल कोंडागांव द्वारा परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के सहयोग से स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल जामकोट पारा में छात्र-छात्राओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू एवम स्काई ऑटोमोबाइल कोंडागांव के ब्रांच मैनेजर संजीव गारला उपस्थित रहे।

स्काई ऑटोमोबाइल कोंडागांव के ब्रांच मैनेजर संजीव गारला ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलने, अनावश्यक रूप से स्टंट नहीं करने एवं आम जनमानस को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।

जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू के द्वारा छात्र-छात्राओं को हिट एंड रन व सरकार की गुड सेमेरिटन पॉलिसी से अवगत कराया गया। वहीं उनके द्वारा हाल ही में देश में बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उसके नियंत्रण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया।

जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बीच शपथ ग्रहण करवाया गया।

इस दौरान यातायात विभाग के अधिकारी कर्मचारी, स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रबंधन के अधिकारी एवम शिक्षक गण व बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।