IMG-20240917-WA0195
Advertisements

कोंडागांव, 17 सितंबर 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के सामरिक क्षेत्रीय मुख्‍यालय, कोंडागांव (छत्तीसगढ़) में हिंदी पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में उप सेनानी मो. ओबैदुल्लाह खान ने हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अधिकारियों को नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए।

ए.एस.आई. शूरवीर सिंह और हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह ने ‘हिंदी नोटिंग/ड्राफ्टिंग’ और ‘हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता’ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समारोह में कोंडागांव और भुवनेश्वर क्षेत्रीय मुख्‍यालय के अलावा खोर्द्धा (ओडिशा) से भी अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे।

पखवाड़े की शुरुआत 02 सितंबर 2024 को राणा युद्धवीर सिंह, डी.आई.जी. के निर्देशन में हुई थी। इस दौरान सात हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें कार्मिकों ने सक्रिय भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य सरकारी कामकाज में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर महानिदेशक, आईटीबीपी की अपील भी पढ़ी गई। समारोह में क्षेत्रीय मुख्‍यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जवान भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *