IMG-20240917-WA0303
Advertisements

कोंडागांव, 17 सितंबर 2024: शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के बच्चों ने काष्ठशिल्प के माध्यम से प्रधानमंत्री का एक सुंदर चित्र बनाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विद्य्यालय के बच्चों ने स्वच्छता शपथ ली और स्कूल परिसर, पंचायत भवन, उचित मूल्य की दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र आदि जगहों पर श्रमदान किया। इस दौरान बच्चों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ का संदेश देते हुए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
काष्ठशिल्पकार शिवचरण साहू और उनके प्रशिक्षु खिलेंद्र विष्णु मजनू ने लकड़ी में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ-साथ उनके द्वारा विकसित भारत के अमृतकाल में लिए गए अहम फैसलों जैसे स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत आदि को भी दर्शाया।
विद्यालय के प्रधान अध्यापक पीएल नाग, शिक्षिका आरती बेर, रंजीता तिग्गा, ललिता समरथ और शिक्षक शिवचरण साहू ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *