Compress_20241115_090838_8976
Advertisements

कोरबा के युवा उज्जवल दीप के द्वारा पोड़ीबहार स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों से मिलकर उन्हें पढ़ लिखकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा के व्यवसाई संजय रामानी जी उपस्थित थे। संजय रमानी ने जी ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और उन्होंने भी कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं । आप सब मेहनत करिए पढ़िए और आगे बढ़िये और देश की तरक्की में हिस्सा लीजिये। इसके अलावा और भी कई बातों के द्वारा उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया।

साथ ही उज्जवल दीप ने प्रधान पाठक जी को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपने स्कूल में इस अच्छे कार्य को करने की अनुमति प्रदान की। इस अवसर पर उज्जवलदीप के साथ निखिल दास ,मनीष मोगरे, सुशांत दान, अनीश मोगरे, विशाल सोनवानी, कुणाल, आयुष नायक, अक्षय ठाकुर, नरेंद्र सिंह, समीर , विकी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *