
पीथमपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल पीथमपुर में दिनांक 14 नवंबर 2024 जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर विद्यालय में बाल दिवस मनाया गया। बाल दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम शिक्षकों द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर एवं फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया गया । इस अवसर पर विद्यालय में कई गतिविधियां आयोजित की गई जैसे सॉन्ग,डांस, और कई खेल कूद आदि करवाए गये। बच्चों ने खेलकूद में बड़े हर्ष और एवं उत्साह के साथ भाग लिया। सभी विद्यार्थियों को उपहार भी प्रदान किए गए। विद्यालय की निर्देशिका कविता द्विवेदी ने बाल दिवस की बधाइयां देते हुए बाल दिवस का महत्व बताया और कहा
“चाचा नेहरू का था
बच्चों से बहुत पुराना नाता। चाचा नेहरू का जन्म दिवस ,
बाल दिवस कहलाता”।।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शिवानी द्विवेदी ने भी बाल दिवस की बधाइयां देते हुए जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री थे एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता भी थे। चाचा नेहरू का बच्चों के प्रति बहुत गहरा लगाव था। इसीलिए बच्चे उन्हें चाचा नेहरू के नाम से भी पुकारते थे। जिसमें विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं पूजा पाटीदार, कंचन पवार, रुचिका कवड़कर , कृति सिंह राजपूत, शालिनी सिंह, सुशीला पवार, रिंकी श्रीवास्तव, गीता पाटिल, सोनम जैन, आकृति पटेल, भूमिका चोपड़े, प्रतीक्षा सिंह, मानसी विश्वकर्मा, आदि सम्मिलित रही।