
कोरबा जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जामपानी में आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाया गया 26 जनवरी इसलिये मनाते है क्योंकि आज के दिन भारत मे सविधान लागू हुआ था तथा आज जामपानी स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण भी किया गया
तथा छोटे छोटे बच्चों द्वारा सुवा नृत्य भी किया गया जहाँ राधेश्याम मांझी,श्यामलाल राजेंद्र, प्रधानपाठक तिहारसिंह पैकरा मिडिल स्कूल जामपानी ,देवनारायण पैकरा , प्रधानपाठक प्रायमरी स्कूल जामपानी संतराम पैकरा ,अनन्त राम धीरी ,मधुस्मिता गोड़ ,जय सिंह कंवर सहायक शिक्षक ,महेंद्र कँवर ,शिव सिंह पैकरा ,कमल रात्रे ,दिनेश चपरासी, और गांव के ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे!