
थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम धाराशिव में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना के बाद दोनों पक्षों के विरुद्ध बलवा, हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।21 जून की रात करीब 7:30 बजे अभिषेक गोस्वामी और जितेश राठौर उर्फ राजा के बीच आपसी रंजिश को लेकर पहले फोन पर गाली-गलौच हुई, जो बात धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई। रात करीब 8:30 बजे दोनों आमने-सामने भिड़ गए।
ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन कुछ घंटे बाद यह फिर भड़क उठा। घटनाक्रम का विस्तारअभिषेक गोस्वामी अपने साथियों के साथ जितेश राठौर से बातचीत करने उसके ससुराल गया था। इसके बाद जितेश के पिता राधेश्याम राठौर और अन्य पर अभिषेक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। वहीं दूसरी ओर राधेश्याम राठौर के बेटे दिनेश राठौर पर चंद्रशेखर राठौर ने तलवार से वार किया।
हमले में अभिषेक गोस्वामी की गर्दन पर गंभीर चोट आई, जिसे बिलासपुर रेफर किया गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय रात्रि में ही घटनास्थल पहुंचे और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। घटना में दोनों पक्षों से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है –
पहला पक्ष: दिग्विजय सिंह राठौर, चंद्रशेखर, सूरज यादव, देवेंद्र राठौरदूसरा पक्ष: राधेश्याम राठौर, अमन राठौरथाना पामगढ़ पुलिस द्वारा बलवा, हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच जारी है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में टीम कार्रवाई में जुटी हुई है।फिलहाल गांव में शांति है, लेकिन पुलिस पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है।