IMG-20250623-WA0024
Advertisements

जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर अवैध कब्जों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है।

इसी कड़ी में नगर निगम कोरबा की अतिक्रमण दस्ता टीम ने राजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा किए गए अवैध निर्माण को हटाते हुए सरकारी जमीन को मुक्त कराया।

यह निर्माण आईटीआई चौक रामपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास शासकीय भूमि पर किया गया था। पुलिस ने अतिक्रमणकर्ता राजेंद्र सिंह ठाकुर और दिलहरन सिंह के विरुद्ध सिविल लाइन थाना रामपुर में बीएनएसएस की धारा 126, 135(3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

कोरबा जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में संतोष का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *